nayaindia Kanjhawala female death Delhi police duty कंझावला मामले में 25 पुलिसकर्मियों पर गाज
ताजा पोस्ट

कंझावला मामले में 25 पुलिसकर्मियों पर गाज

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। रोहिणी जिले (Rohini district) में तैनात विभिन्न रैंकों के करीब 25 पुलिसकर्मियों (policemen) को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सजा के तौर पर डिस्ट्रिक्ट लाइन भेजा गया है। एक पुलिस सूत्र नेपुष्टि की है कि हाल ही में 25 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी और उन्हें जिला लाइन भेजा गया था।

सूत्र ने कहा कि करीब 12 और पुलिस कर्मियों की पहचान की गई है जिनके खिलाफ आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी। सूत्र ने कहा, नए साल की पूर्व संध्या पर ड्यूटी पर तैनात 12 और पुलिसकर्मियों को आने वाले दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 25 पुलिस कर्मियों के खिलाफ शिकायतें मिली थीं, जिन्हें डीसीपी ने जिला लाइन भेजा था।

गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश के अनुसार, दिल्ली पुलिस (Delhi police) ने इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था। समिति इस संबंध में एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी। गृह मंत्रालय (MHA) के निर्देश के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में विशेष पुलिस आयुक्त शालिनी सिंह की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया था। समिति इस संबंध में एक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेगी।

सिंह 2 जनवरी और 3 जनवरी की दरमियानी रात 12 बजे डीसीपी ईओडब्ल्यू जितेंद्र कुमार मीणा और उनके कर्मचारियों के साथ अपराध स्थल पर पहुंचे। उन्होंने12 किलोमीटर की जांच कर वहां चक्कर लगाया, जहां महिला (woman) को कथित तौर पर कार सवारों ने घसीटा था। पुलिस सूत्र ने कहा कि जांच के दौरान, सिंह ने इस घटना में लगभग 12 पुलिस अधिकारियों की लापरवाही की पहचान की, जिन पर कार्रवाई की जाएगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें