nayaindia Rabri Devi CBI land scam जमीन घोटाले में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की दबिश
ताजा पोस्ट

जमीन घोटाले में राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की दबिश

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (central investigation bureau) (सीबीआई CBI) का एक दल नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाला (land scam) मामले में ‘आगे की जांच’ के सिलसिले में सोमवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास पर पहुंचा।

अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है और विशेष अदालत ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्य तथा अन्य लोगों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भेजा है। उन्होंने कहा कि एजेंसी कथित घोटाला मामले में जांच कर रही है। सीबीआई का दल मामले में आगे की जांच के सिलसिले में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा है। यह मामला लालू प्रसाद के परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबंधित है। यह मामला तब का है जब प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे। (भाषा)

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें