मोदी और शाह ने बापू को श्रद्धांजलि दी

मोदी और शाह ने बापू को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि (death anniversary) पर उन्हें श्रद्धांजलि (tribute) दी। श्री मोदी ने ट्विटर पर कहा, मैं बापू को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं और उनके गहन विचारों को याद करता हूं। मैं उन सभी लोगों को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे राष्ट्र की सेवा में शहीद हुए हैं। उनके बलिदान कभी भुलाये नहीं जाएंगे और वे विकसित भारत के लिए काम करने के हमारे संकल्प को मजबूत करते रहेंगे। श्री शाह ने कहा, स्वदेशी और स्वावलंबन के मार्ग पर चलकर देश को आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा देने वाले महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। श्री गांधी ने कहा कि राष्ट्रपिता ने पूरे देश को प्यार का संदेश दिया, सभी धर्मों का सम्मान करते हुए देश के लोगों को मिलजुल कर जीने का संदेश देते हुए सच के लिए लड़ना सिखाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा, बापू ने पूरे देश को प्रेम, सर्वधर्म समभाव के साथ जीना और सत्य के लिए लड़ना सिखाया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को दिल्ली के बिड़ला हाउस परिसर में गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। (वार्ता)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें