nayaindia Prime Minister Narendra Modi Poster Aam Aadmi Party Dipendra Pathak दिल्ली में मोदी के खिलाफ पोस्टर लगेः छह लोग गिरफ्तार, सौ प्राथमिकी दर्ज
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट

दिल्ली में मोदी के खिलाफ पोस्टर लगेः छह लोग गिरफ्तार, सौ प्राथमिकी दर्ज

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ पोस्टर (Poster) लगाए जाने के मामले में कम से कम 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर ऐसे पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर“मोदी हटाओ, देश बचाओ” लिखा था।

अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए गए और आईपी एस्टेट में एक वैन से उस समय इतनी ही संख्या में पोस्टर जब्त किए गए थे, जब वह डीडीयू मार्ग पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) (आप) के मुख्यालय से निकल रही थी। उन्होंने बताया कि उक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मामले के सिलसिले में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने पुष्टि की कि पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाने के मामले में 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fifteen =

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें