गोवा में आम आदमी पार्टी का संकट
दिल्ली में सत्ता से बाहर होने और अरविंद केजरीवाल के खुद विधानसभा का चुनाव हार जाने के बाद से आम आदमी पार्टी को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि वह गुजरात की विसावदर सीट पऱ उपचुनाव में जीती और पंजाब में दो उपचुनाव और पंचायत चुनावों में इसे जीत मिली है लेकिन साथ ही नेतृत्व के लिए चुनौतियां भी उभर रही हैं। नेतृत्व की चुनौती इस बार गोवा से आई है। गोवा में आम आदमी पार्टी के अंदर बगावत हो गई है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश अध्यक्ष अमित पालेकर...