nayaindia Rahul Gandhi Why invest public money in Adani Group राहुल गांधी का सवालः अडाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों
ताजा पोस्ट

राहुल गांधी का सवालः अडाणी समूह में जनता के पैसे का निवेश क्यों

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को सवाल किया कि अडाणी समूह (Adani Group) में जनता के पैसे का निवेश क्यों किया जा रहा है और सरकार इसकी जांच कराने से डर क्यों रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एलआईसी (LIC) की पूंजी, अडाणी को! एसबीआई (SBI) की पूंजी, अडाणी को! ईपीएफओ (EPFO) की पूंजी भी, अडाणी को! ‘मोडानी’ के खुलासे के बाद भी, जनता के रिटायरमेंट का पैसा अडानी की कंपनियों में निवेश क्यों किया जा रहा है?’

राहुल गांधी ने सवाल किया, ‘प्रधानमंत्री जी, न जांच, न जवाब! आख़िर इतना डर क्यों?’ कांग्रेस अमेरिकी वित्तीय शोध संस्था ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की रिपोर्ट आने के बाद से अडाणी समूह और प्रधानमंत्री पर लगातार हमले कर रही है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी समूह के खिलाफ फर्जी तरीके से लेन-देन और शेयर की कीमतों में हेर-फेर सहित कई आरोप लगाए थे। अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा था कि उसने सभी कानूनों और प्रावधानों का पालन किया है। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें