beware of using headphones : आजकल हेडफोन का इस्तेमाल आम हो गया है, बड़े और बच्चे सभी इसका धड़ल्ले से उपयोग करते हैं। फोन पर बात करना, फिल्म देखना, गाने सुनना या गेम खेलना—हर काम में हेडफोन लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। हालांकि, हेडफोन का निरंतर इस्तेमाल आपके कानों के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इससे आपके कानों को इतना नुकसान हो सकता है कि आपकी सुनने की क्षमता भी खत्म हो सकती है।
लंबे समय तक और तेज आवाज में हेडफोन का इस्तेमाल कानों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाता है, जिससे श्रवण शक्ति प्रभावित हो सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार, रोजाना 60 मिनट से ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और आवाज का स्तर 60% से अधिक नहीं होना चाहिए। यह कानों की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण सावधानी है, जिससे सुनने की क्षमता को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सके।
also read: शारदीय नवरात्रि पर दुल्हन की तरह सजा मां वैष्णो का दरबार
रोजाना कितनी देर करना चाहिए हेडफोन का इस्तेमाल?
कई लोगों को पूरे दिन हेडफोन इस्तेमाल करने की आदत होती है। कई बार तो ये बिना काम के भी हेडफोन लगाए रहते हैं। लेकिन, हेडफोन या ईयरफोन का इस्तेमाल रोजाना दिन में कुछ घंटे ही करना चाहिए। विशेषज्ञों के अनुसार, दिन में सिर्फ 1 से 2 घंटे ही ईयरफोन का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपको कुछ काम है और ज्यादा देर तक हेडफोन का इस्तेमाल करना पड़ रहा है तो ब्रेक लेकर इसका इस्तेमाल करें। लंबे समय तक लगातार हेडफोन का इस्तेमाल आपके कानों पर बुरा प्रभाव छोड़ सकता है। (beware of using headphones)
हेडफोन का सुरक्षित इस्तेमाल
हेडफोन इस्तेमाल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि इसकी आवाज तेज में न रखें। हमेशा हेडफोन का इस्तेमाल कम वॉल्यूम पर करें। कम नहीं तो आवाज को मध्यम रखें। ज्यादा तेज आवाज में हेडफोन के इस्तेमाल से बचें।
इयरफोन का लगातार इस्तेमाल न करें। बीच में ब्रेक जरूर लें और कानों को आराम देते हुए इसका इस्तेमाल करें।
हेडफोन को इस्तेमाल करने से पहले साफ करना न भूलें। संक्रमण से बचने के लिए इसे नियमित रूप से साफ करें।
दूसरों से हेडफोन शेयर करने से बचें।
अच्छी क्वालिटी के हेडफोन इस्तेमाल करें और सस्ते और घटिया क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचें।
ज्यादा देर हेडफोन के इस्तेमाल से होने वाली समस्याएं
हेडफोन ज्यादा देर तक इस्तेमाल करने से सुनने की क्षमता कमजोर हो सकती है। लगातार तेज आवाज के चलते बेहरेपन की समस्या भी हो सकती है।
ज्यादा देर तक लगातार हेडफोन के इस्तेमाल से कान में दर्द भी हो सकता है। इससे कान में इंफेक्शन भी हो सकता है।
हेडफोन के लगातार इस्तेमाल से सिरदर्द की समस्या भी हो सकती है। इससे माइग्रेन जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं।
ध्यान केंद्रित करने में समस्या भी हेडफोन के साइड इफेक्ट्स में से हो सकता है। जी हां, ज्यादा हेडफोन का इस्तेमाल करने से आपको अपने काम या पढ़ाई करते समय ध्यान केंद्रित करने में समस्या हो सकती है।