elon musk x diwali gift: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) ने दिवाली के खास मौके पर अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है। अब X का प्रीमियम प्लान केवल 340 रुपये में उपलब्ध होगा, जिससे यूजर्स सस्ते में ब्लू टिक और प्रीमियम मेंबरशिप का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका है। आइए, जानते हैं इस ऑफर की पूरी जानकारी…
also read: संजय दत्त ने शरद केलकर की फिल्म ‘रांती’ का ट्रेलर किया शेयर
2 सब्सक्रिप्शन प्लान पर डिस्काउंट
दिवाली के खास मौके पर X अपने यूजर्स को प्रीमियम और प्रीमियम प्लस सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर शानदार छूट दे रहा है। प्रीमियम प्लान पर कंपनी 40% की छूट दे रही है, जिससे इस प्लान की मासिक कीमत 566 रुपये से घटकर अब सिर्फ 340 रुपये हो गई है। वहीं, सालाना प्लान लेने पर यह 6,800 रुपये की जगह मात्र 4,080 रुपये में उपलब्ध है। (elon musk x diwali gift)
मिलेंगे ये बेनिफिट्स
1. हाफ एड्स इन फॉर यू एंड फॉलोइंग
2. लार्जर रिप्लाय बूस्ट
3. गेट पेड टू पोस्ट
4. चेकमार्क
5. Grok 2 AI असिस्टेंस
6. एक्स प्रो, एनालिस्टिक, मीडिया स्टूडियो
7. क्रिएटर सब्सक्रिप्शन
प्रीमियम प्लस प्लान पर मिल रहा ये ऑफर
X के प्रीमियम प्लस प्लान पर भी यूजर्स को 40% का शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। अब इस प्लान के लिए हर महीने केवल 680 रुपये चुकाने होंगे, जबकि इसकी मूल कीमत 1,133 रुपये थी। सालभर के लिए यह प्लान 13,600 रुपये से घटकर अब मात्र 8,160 रुपये में उपलब्ध है। इस प्लान के तहत यूजर्स को एड-फ्री अनुभव, बड़ा रिप्लाई बूस्ट और कई अन्य विशेष फीचर्स मिलते हैं। एलन मस्क ने इस प्रीमियम प्लान को पिछले साल लॉन्च किया था, और अब दिवाली पर इसे किफायती दामों पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
प्रीमियम प्लस प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स
1. फुली एड फ्री
2. लार्जेस्ट रिप्लाय बूस्ट
3. राइट आर्टिकल्स
4. राडर Radar