इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट को लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अलग अलग दावे किए हैं। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार बताया है। जबकि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान सरकार पर हमले का आरोप लगाया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद की जिला अदालत के पास मंगलवार दोपहर फिदायीन हमला हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 36 घायल हैं। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर का सिर घटनास्थल पर मिला है, जिससे आत्मघाती हमले की पुष्टि हुई। धमाके के समय कोर्ट हाउस इलाके में भारी ट्रैफिक था, जिसके कारण आसपास खड़े कई लोग भी घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत पीआईएमएस अस्पताल ले जाया गया। धमाके के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया।


