मथुरा। मंगलवार की सुबह कोहरे की वजह से यमुना एक्सप्रेस वे पर एक बड़ा हादसा हो गया। कोहरे के कारण एक बस ने अपनी स्पीड धीमी की, जिसके बाद कई गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं। आठ बसें और तीन कारें आपस में भिड़ीं। इनकी टक्कर से आग लग गई, जिसमें 13 लोगों की जल कर मौत हो गई है और बताया जा रहा है कि 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है। तभी आशंका है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
आपस में टकराई बसों में कई इंसानों के कटे हुए अंग मिले हैं। पुलिस इन्हें बैग में भरकर ले गई है। अब डीएनए टेस्ट से इनकी पहचान की जाएगी। यह भीषण हादसा थाना बलदेव क्षेत्र में माइलस्टोन 127 पर हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं। आसपास के नौ थानों की पुलिस भी वहां पहुंची। इसके बाद कई घंटे तक बचाव का अभियान चलता रहा। हादसे के चलते एक्सप्रेस वे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
गाड़ियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि लोगों को भारी बम फटने जैसा अहसास हुआ। गाड़ियों में तत्काल आग लग गई। बहरहाल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के लिए दो दो लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया। हादसे की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम का गठन किया गया है। 48 घंटे के अंदर टीम रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।


