अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान की सरजमीं पर स्थित आतंकी ठिकानों पर हुई सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान में एक सौ किलोमीटर अंदर घुस कर एक सौ से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया। अमित शाह शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे। शनिवार को उन्होंने गांधीनगर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
गांधीनगर में उन्होंने कहा, ‘मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से तीन हमले हुए हैं और मोदीजी ने तीनों ही आतंकी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उरी को सर्जिकल स्ट्राइक से, पुलवामा को एयर स्ट्राइक से और अब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तानी मुख्यालय को मिटा दिया गया है’। उन्होंने कहा, ‘हमारी सेना ने पाकिस्तान के अंदर एक सौ किलोमीटर तक घुसकर आतंकियों के नौ ठिकानों को तबाह किए। इसके अलावा एक सौ से ज्यादा आतंकियों को मारा। पाकिस्तान ने कच्छ से कश्मीर तक हमले का दुस्साहस किया, लेकिन हमारी सेना ने हर हमले को विफल किया। एक भी मिसाइल भारत में नहीं गिरी। हमारी आर्मी ने पाक एयरबेस को भी तबाह कर दिया। हमारी सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के मुख्यालयों को उड़ाकर बदला लिया’।
गृह मंत्री ने आगे कहा, ‘पीएम मोदी ने भारत को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। साथ ही नरेन्द्रभाई ने देश को सुरक्षित करने का भी काम किया है’। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘2014 में उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले भी कई वर्षों से आतंकवादी हमले होते रहे हैं। आतंकवादी पाकिस्तान से आते थे और हमारे सैनिकों और लोगों को मारकर भाग जाते थे। वे बम विस्फोट करते थे, षड्यंत्र रचते थे, लेकिन भारत की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जाती थी’।