नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के शिलाफ एक और आरोपपत्र दायर किया है। यह आरोपपत्र इंगलैंड में रह रहे रक्षा दलाल संजय भंडारी से जुड़े धन शोधन के मामले में दायर की गई है। ईडी ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में यह आरोपपत्र दायर किया। इस मामले में वाड्रा का बयान इसी साल जुलाई में पीएमएलए के तहत दर्ज किया गया था।
गौरतलब है कि इस मामले की शुरुआत आयकर विभाग की ओर से 22 सितंबर 2016 को ईडी को भेजे गए एक नोटिस से हुई। आयकर विभाग का कहना है कि हथियारों के दलाल संजय भंडारी ने अपनी विदेशी संपत्तियां खासतौर पर विदेशी बैंक अकाउंट और लंदन की संपत्ति छिपाई है। जांच के दौरान आयकर विभाग ने भंडारी के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से मिले दस्तावेजों से कई खुलासे हुए। एक ईमेल में लंदन की एक संपत्ति का पता चला, जिसमें सुमित चड्ढा, रॉबर्ट वाड्रा और उनकी सहयोगी मनोज अरोड़ा का नाम था।


