राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक 2024 विधानसभा से पास

पटना। बिहार में माफियाओं पर अंकुश लगाने के मकसद से ‘बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक-2024’ गुरुवार को विधानसभा (Assembly) से पास हो गया। बिहार विधानसभा में सरकार की तरफ से मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव (Bijendra Prasad Yadav) ने ‘बिहार अपराध नियंत्रण विधेयक-2024’ को सदन के पटल पर रखा। मंत्री ने कहा कि समय के साथ कानून में भी बदलाव जरूरी है। Bihar Crime Control Bill 2024

चार दशक वर्ष पूर्व अपराध नियंत्रण अधिनियम की परिकल्पना की गई थी, तब इस तरह के अपराध नहीं होते थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बदलती स्थिति को देखते हुए जनमानस के अनुरूप नया अधिनियम लेकर आई है। अपराध पर नियंत्रण के लिए ‘बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम-2024’ लाया गया है।

उन्होंने कहा कि इससे जिलाधिकारी को अपराध नियंत्रण के लिए शक्ति मिलेगी और शांति व्यवस्था स्थापित करने में मदद मिलेगी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने सदन में अपराध नियंत्रण विधेयक पास होने के बाद कहा कि एनडीए की सरकार अपराध नियंत्रण के वादे के साथ सत्ता में आई है।

बिहार में जो माफिया और सिंडिकेट हैं, चाहे वो बालू माफिया हो, शराब माफिया हो, जमीन माफिया हो या महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वाले हों, सभी के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार प्रशासन और पुलिस को मिलेगा। बताया गया कि भूमि, बालू, शराब माफिया के अलावा मानव तस्करी, दंगा फैलाने वाले, साइबर अपराधी, छेड़खानी समेत अन्य अपराध से जुड़े गिरोह के खिलाफ जिलाधिकारी सीधे एक्शन ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें:

जर्मन शरण केंद्र में आग लगने से एक की मौत, तीन घायल

मानव परीक्षण से 100 रुपये की नई कैंसर रोधी गोली

धर्मशाला टेस्ट में केएल राहुल की वापसी पर सस्पेंस

By NI Desk

Get International Hindi News with in-depth coverage of major events, politics, economy, and social issues worldwide. Stay informed with detailed, reliable updates on everything happening around the globe.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें