पटना। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) की शुक्रवार को अचानक तबियत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने दोपहर में सीने में दर्द की शिकायत की। Tej Pratap Yadav
इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने लो ब्लड प्रेशर की बात चिकित्सकों को बताई है। चिकित्सकों की टीम उनकी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप अपने भक्तिभाव के लिए समर्थकों में प्रिय हैं। उनकी तबियत बिगड़ने की खबर के बाद बड़ी संख्या में समर्थक अस्पताल (Hospital) पहुंचने लगे हैं।
यह भी पढ़ें:
Tags :bihar news hospital