पटना। बिहार में बालू माफियाओं (Sand Trader) पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिकंजा कस रहा है। बालू के बड़े कारोबारी सुभाष यादव (Subhash Yadav) की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को भोजपुर जिले में दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बताया जाता है कि ईडी ने आरा के बालू कारोबारी पुंज कुमार सिंह (Punj Kumar Singh) और कृष्ण मोहन सिंह के ठिकाने पर छापेमारी की। Sand Trader
सूत्रों के मुताबिक, आरा के आनन्द नगर और कोइलवर के आवास पर ईडी की टीम सुबह पहुंची और तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बालू से जुड़े अवैध कारोबार को लेकर की गई है। दोनो बालू कारोबार में पार्टनर बताए जाते हैं।
पुंज कुमार सिंह (Punj Kumar Singh) पर राजस्व चोरी का आरोप है। दोनों ब्रॉडसॉन्स कंपनी से भी जुड़े हैं। पिछले कुछ महीनों से ईडी ने बिहार के कई बालू कारोबारियों और राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पिछले दिनों बड़े बालू कारोबारी सुभाष यादव के कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी (Raid) की थी। बाद में इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: