जयपुर। राजस्थान बीजेपी के प्रमुख सीपी जोशी (CP Joshi) ने नई प्रदेश कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) और डिप्टी सीएम दीया कुमारी जैसे प्रमुख चेहरों को शामिल नहीं किया गया है। जोशी ने 11 नए सदस्यों को कार्यकारिणी में जगह दी है। BJP CP Joshi
इसमें कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले ज्योति मिर्धा और नाहर सिंह जोधा को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। श्रवण सिंह बागरी; संतोष अहलावत; गुर्जर समुदाय से ओमप्रकाश भड़ाना; और विधायक जितेंद्र गोठवाल को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं और उन्हें महासचिव के रूप में पदोन्नत किया गया है। साथ ही, भूपेन्द्र सैनी, अनुसुइया गोस्वामी, अजीत मंडन, स्टेफी चौहान, मिथिलेश गौतम, आईदान सिंह भाटी और अनिता कटारा को सचिव बनाया गया है।
इसके अलावा अनिल सिसोदिया (Anil Sisodiya) को सह कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। उपाध्यक्ष रहे टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया को भी नई कार्यकारिणी में जगह नहीं दी गई है, जबकि जगवीर छाबा, प्रियंका मेघवाल, भानुप्रताप सिंह, नीलम गुर्जर, कृष्णा कटारा और श्याम अग्रवाल को भी बाहर कर दिया गया है। प्रदेश की नई कार्यकारिणी टीम में 30 नए नेताओं को जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें: