नई दिल्ली। नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के मामले में भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह बरी हो गए हैं। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है। इससे पहले पिछली सुनवाई में नाबालिग अपने बयान से पलट गई थी। नाबालिग ने बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि उसने किसी राजनीतिक या भावनात्मक दबाव में आकर ये आरोप लगाए थे। ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी। जिसमें वह खुद को पीड़िता मानती हो।
ब्रजभूषण शरण सिंह बरी हुए
नाबालिग पहलवान ने यह भी माना था कि वह दिल्ली पुलिस की जांच से संतुष्ट है। उसे क्लोजर रिपोर्ट पर कोई आपत्ति नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने 15 जून, 2023 को इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। नाबालिग की गवाही के बाद अदालत ने इस क्लोजर रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया। गौरतलब है कि ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो एफआईआर हुई थी। महिला पहलवानों के यौन शोषण का मामला अब भी चल रहा है।
Also Read: सूर्यपुत्र शनि गुरु तथा शिक्षक भी