नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। अपनी आठ दिन की विदेश यात्रा के चौथे चरण में प्रधानमंत्री ब्राजील के रियो डी जनेरियो पहुंचे, जहां उन्होंने ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स की मेजबानी के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को धन्यवाद कहा। साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रिक्स दुनिया की बेहतरी और आर्थिक साझीदारी का एक शक्तिशाली मंच बना हुआ है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी रियो के म्यूजियम ऑफ मॉर्डन आर्ट पहुंचे, जहां ब्रिक्स सम्मेलन चल रहा है। राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा ने गले लगा कर मोदी का स्वागत किया। इसके बाद मोदी अन्य विश्व नेताओं से मिले। सबकी ग्रुप फोटो के बाद सम्मेलन की औपचारिक शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री तीन दिन की ब्राजील यात्रा पर पहुंचे हैं। ब्रिक्स सम्मेलन के बाद राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए स्टेट डिनर का आयोजन किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी राजधानी ब्रासीलिया जाएंगे। वहां मोदी और लूला में दोपक्षीय वार्ता होगी।
बहरहाल, ब्रिक्स के 17वें सम्मेलन में 11 देशों के नेता शामिल हुए हैं। इसके पहले सत्र का एजेंडा शांति, सुरक्षा और ग्लोबल गवर्नेंस में सुधार का था। इसके अलावा इस बार ब्रिक्स सम्मेलन के एजेंडे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सही इस्तेमाल, क्लाइमेट एक्शन, ग्लोबल हेल्थ जैसे मुद्दे शामिल हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12वीं बार ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लिया। ब्रिक्स सम्मेलन से इतर कई सदस्य देशों के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री दोपक्षीय बातचीत भी करेंगे।
इसके बाद वे दो दिन के लिए राजकीय दौरे पर राजधानी ब्रासीलिया भी जाएंगे। ब्रासीलिया में प्रधानमंत्रीर मोदी राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा से दोपक्षीय मुलाकात करेंगे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दो जुलाई से 10 जुलाई तक, पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना के बाद रविवार सुबह ब्राजील पहुंचे हैं। इसके बाद पांचवें चरण में प्रधानमंत्री नामीबिया जाएंगे और वहां से भारत लौटेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील यात्रा को लेकर भारत में ब्राजील के राजदूत केनेथ फेलिक्स हैक्जिंस्की ने पिछले दिनों बताया था कि भारत ब्राजील को आकाश डिफेंस सिस्टम और गश्ती जहाज बेचने पर चर्चा कर सकता है। दोनों देशों के बीच स्कॉर्पिन क्लास की पनडुब्बी के प्रबंधन को लेकर एक करार पर भी दस्तखत होने की संभावना है। ब्राजील के राजदूत ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों में काफी तेजी आई है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी जी 20 सम्मेलन के लिए ब्राजील गए थे उस समय राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा और प्रधानमंत्री मोदी के बीच दोपक्षीय वार्ता में व्यापार बढ़ाने पर सहमति बनी थी।