नई दिल्ली। केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की ओर से नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपपत्र दाखिल करने और सोनिया व राहुल गांधी को आरोपी बनाने के बाद कांग्रेस देश भर में प्रदर्शन कर रही है। ईडी कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसके अलावा कन्हैया कुमार ने जयपुर, पवन खेड़ा ने मुंबई और पार्टी महासचिव दीपा दासमुंशी ने तिरुवनंतपुरम में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
बघेल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘ईडी भाजपा के इलेक्शन विंग की तरह काम कर रही है। ईडी ने 2015 में केस बंद कर दिया था। बाद में एक नई एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद सोनिया गांधी और राहुल गांधी से लंबी पूछताछ हुई’। दरअसल, सोनिया और राहुल गांधी पर ईडी के आरोपपत्र दायर करने के विरोध में कांग्रेस 27 अप्रैल तक देश भर के 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी।
सोमवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बघेल ने कहा, ‘हमें मीडिया के जरिए आरोपपत्र के बारे में पता चला। ईडी ने किसी को कोई नोटिस भी नहीं दिया। उनमें से किसी को या कंपनी के किसी निदेशक को कोई नोटिस नहीं दिया गया’। उन्होंने कहा, ‘नेहरू से लेकर मनमोहन सिंह तक की कांग्रेस सरकारों ने देश के लिए कई संस्थान बनाए लेकिन अब भाजपा इन्हें एक ही व्यक्ति को बेच रही है’। गौरतलब है कि ईडी ने 15 अप्रैल को नेशनल हेराल्ड केस में धन शोधन कानून के तहत सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। ईडी की आरोप है कि 50 लाख रुपए में एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की दो हजार करोड़ की संपत्ति कब्जा की गई है।
बहरहाल, ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद कांग्रेस देश भर में संविधान बचाओ रैली करेगी। अहमदाबाद अधिवेशन में इसका प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके तहत 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक संविधान बचाओ रैली आयोजित होगी। इसके बाद तीन से 10 मई तक जिला स्तर पर भी इसी तरह की रैलियां की जाएंगी। 11 मई से 17 मई तक देशभर के साढ़े चार हजार विधानसभा क्षेत्रों में संविधान बचाओ रैलियां आयोजित की जाएंगी। अंत में 20 से 30 मई तक संविधान बचाने के लिए घर घर जाकर अभियान चलाया जाएगा।