नई दिल्ली। कोरोना का संक्रमण भले अभी बहुत घातक नहीं दिख रहा है लेकिन यह पूरे देश में तेजी से फैल रहा है। साथ ही इसके मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना का संक्रमण देश के 27 राज्यों में फैल गया। बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले आए, जिसके बाद देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 4,302 हो गई। ज्यादा चिंता की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित सात लोगों की मौत हुई है।
बुधवार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 64 नए केसेज राजधानी दिल्ली में मिले। गुजरात में भी 64 केसेज मिले हैं, जबकि उत्तर प्रदेश में 63 और पश्चिम बंगाल में 60 नए केसेज मिले हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से फैल चुका है। नौ राज्यों में अभी तक एक भी मामला नहीं है। सबसे ज्यादा 1,373 एक्टिव केस केरल में हैं। वहीं महाराष्ट्र 510 केसों के साथ दूसरे नंबर है। कोरोना के नए वैरिएंट्स से देश में जनवरी से अब तक 44 मौतें हो चुकी हैं। इनमें से 37 मरीजों की मौत पिछले पांच दिन में हुई है।
सरकार की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में चार मरीजों ने जान गई है। इसके बाद राज्य में मरने वाला की संख्या 14 पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली, गुजरात और तमिलनाडु में एक एक मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया। इसके बाद राज्य सरकार ने देर रात एडवाइजरी जारी कर सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
उधर केरल सरकार ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं और सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है। केरल सरकार ने बुधवार को अस्पतालों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए। राज्य में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे लक्षण वाले मरीजों का कोविड टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। अस्पतालों में मास्क लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है।