नई दिल्ली। करीब दो हफ्ते तक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ की सीमा पर अटका रहा मानसून आगे बढ़ा है। मानसून की सक्रियता से कई राज्यों में शनिवार से बारिश शुरू हुई है। रविवार को भी कई राज्यों में बारिश हुई। हालांकि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में रविवार को भी भीषण गर्मी रही। शनिवार की रात को राजधानी दिल्ली सहित पूरे एनसीआर में तेज बारिश हुई और और 80 से एक सौ किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली। इससे कई इलाकों में पानी भर गया और पेड़ उखड़ गए हैं।
मानसून के सक्रिय होने से राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई है। राजस्थान के सभी 25 जिलों में रविवार को आंधी और बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया था। शनिवार को भी गंगानगर, चूरू, बीकानेर सहित कई जिलों में दिन के बाद मौसम बदला और तेज बारिश हुई। कोटा में आंधी और बारिश से एक मकान का छज्जा गिर गया, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। उधर जयपुर में आंधी के कारण बाइक सवार पर बिजली का पोल गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मानसून की सक्रियता से मध्य प्रदेश के कई जिलों में शनिवार से तेज आंधी चली और बारिश भी हुई। उज्जैन में रेलवे ट्रैक पर पेड़ गिरने से कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। रविवार को भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। उत्तर प्रदेश बारिश और गर्मी दोनों साथ में देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने रविवार को 18 जिलों में लू और 47 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। गुजरात के भी कई इलाकों में शनिवार से बारिश हो रही है।