आठ फीसदी ज्यादा बारिश के साथ विदा हुआ मानसून
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई हो गई है। मंगलवार को चार महीने का मानसून सीजन समाप्त हुआ। मौसम विभाग ने बताया कि इस सीजन में सामान्य से आठ फीसदी ज्यादा बारिश हुई। इस सीजन में 937.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य बारिश 870 मिलीमीटर से आठ फीसदी ज्यादा है। मानसून की विदाई हो गई है फिर भी राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में अब भी बारिश हो रही है। मंगलवार को दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात आदि राज्यों में अच्छी खासी बारिश हुई। मौसम विभाग के प्रमुख मृत्युंजय महापात्रा ने बताया कि देश के...