नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क ने अपने वादे के मुताबिक नई पार्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा था कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बिग ब्यूटीफुल बिल पास होता है तो वे पार्टी बनाएंगे ताकि अमेरिका को दो पार्टी सिस्टम से मुक्त किया जा सके। तभी बिग ब्यूटीफुल बिल पास होने के बाद मस्क ने शनिवार को अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने इसका नाम ‘अमेरिका पार्टी’ रखा है।
मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नई पार्टी की जानकारी देते हुए लिखा, ‘आज अमेरिका पार्टी का गठन किया जा रहा है, ताकि आपको आपकी आजादी वापस मिल सके’। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर रायशुमारी भी कराई थी। मस्क ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘आप में से 66 फीसदी लोग एक नई राजनीतिक पार्टी चाहते हैं और अब यह आपको मिलेगी’। उन्होंने अमेरिका की दोनों पार्टियों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट को निशाना बनाते हुए लिखा, ‘जब बात अमेरिका को बरबाद करने और भ्रष्टाचार की आती है तो अमेरिका में दोनों पार्टी एक ही जैसी हैं। अब देश को दो पार्टी सिस्टम से आजादी मिलेगी’।
इससे पहले मस्क ने चार जुलाई को अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्स पर एक रायशुमारी के लिए पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने पूछा था, ‘क्या आप दो पार्टी वाले सिस्टम से आजादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए’? पोल के नतीजों में 65.4 फीसदी लोगों ने “हां” और 34.6% ने “नहीं” में वोट दिया। गौररतलब है कि अमेरिका की राजनीति में बीते डेढ़ सौ साल से डेमोक्रेट और रिपब्लिकन दो ही पार्टियों का दबदबा रहा है। एक दो बार तीसरी पार्टी बनाने का प्रयास हुआ था लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई।


