पणजी। गोवा में एक धार्मिक यात्रा के दौरान भगदड़ मचने से सात लोगों की मौत हो गई है और अनेक लोग घायल हुए हैं। घटना गोवा के शिरगांव की है, जहां श्री लैराई जात्रा के दौरान शुक्रवार रात मची भगदड़ में सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनमें 20 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में श्रद्धालु जात्रा में शामिल होने मंदिर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक दुकान के सामने बिजली के तार से करंट लगने के बाद कुछ लोग गिर गए। तभी अफरा-तफरी हुई और भगदड़ मच गई। भीड़ को संभालने का पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से हादसा हुआ। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
श्री लैराई जात्रा नॉर्थ गोवा के बिचोलिम तालुका के शिरगांव गांव में आयोजित होने वाला हिंदू धार्मिक उत्सव है। जात्रा हर साल अप्रैल या मई में होती है। इसमें गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक से हजारों श्रद्धालु आते हैं। जात्रा दो मई की शाम से तीन मई की सुबह तक आयोजित की गई थी। इसी दौरान हादसा हुआ। गोवा पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित कई राज्यों के 30 से 40 हजार लोग यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘शिरगांव के लैराई जात्रा में हुई भगदड़ से दुखी हूं। मैंने नॉर्थ गोवा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा हूं और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दी जा रही है’। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर स्थिति की जानकारी ली और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।