नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वस्तु व सेवा कर यानी जीएसटी में सुधारों की घोषणा के एक दिन बाद इसकी तारीफ करते हुए कहा कि जीएसटी सुधार से देश में विकास की गति तेज होगी। उन्होंने मुख्य विपक्षी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने लोगों की जेब पर बोझ डाल दिया था, जिसे उनकी सरकार ने हलका किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस बच्चों की टॉफी पर भी टैक्स लेती थी, उसने लोगों के घर का बजट बिगड़ा हुआ था।
मोदी ने जीएसटी को आजादी के बाद का सबसे बड़ा आर्थिक सुधार बताते हुए कहा, ‘समय पर बदलाव के बिना, हम अपने देश को आज की वैश्विक स्थिति में उसका उचित स्थान नहीं दिला सकते’। उन्होंने कहा, ‘मैंने इस बार 15 अगस्त को लाल किले से कहा था कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगली पीढ़ी के सुधार करना बेहद जरूरी है। मैंने देशवासियों से यह वादा भी किया था कि इस दिवाली और छठ पूजा से पहले खुशियों की दोहरी बौछार होगी’।
जीएसटी में हुए सुधारों की चर्चा करते हुए मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधारों के माध्यम से भारत की जीवंत अर्थव्यवस्था में पांच नए रत्न जुड़ गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के बाद भारतीयों के जीवन स्तर में सुधार होगा, उपभोग और विकास को एक नई बूस्टर डोज मिलेगी। मोदी ने यह भी दावा किया कि सुधारों के बाद जीएसटी और भी सरल हो गया है। गौरतलब है कि एक दिन पहले जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक में कई बदलावों को मंजूरी दी गई है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि 12 और 28 फीसदी के टैक्स स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। अब सिर्फ पांच और 18 प्रतिशत की स्लैब होगी और यह बदलाव नवरात्रों के पहले दिन यानी 22 सितंबर को लागू हो जाएगा।