नई दिल्ली। अमेरिका की धरती से भारत पर परमाणु हमला करने के पाकिस्तानी सेना प्रमुख के बयान पर भारत ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी। भारत ने उनके बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया और कहा कि पाकिस्तान को परमाणु हथियार लहराने की आदत है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘परमाणु हथियार लहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। भारत न्यूक्लियर ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। हमें अपनी सुरक्षा करना आता है’।
भारत ने अमेरिका का नाम नहीं लिया लेकिन मुनीर की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा, ‘किसी मित्र देश की धरती से की गई ये टिप्पणी खेदजनक है। दुनिया देख सकती है कि ऐसे बयान कितने गैरजिम्मेदाराना हैं। ये बातें उस देश पर भी शक पैदा करती हैं, जहां परमाणु हथियारों का सुरक्षित होना तय नहीं है और सेना का आतंकियों से संबंध माना जाता है’। गौरतलब है कि अमेरिका के दौरे गए मुनीर ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर पाकिस्तान के अस्तित्व का सवाल आएगा तो वह परमाणु हमला कर सकता है और आधी दुनिया को अपने साथ साथ मिटा सकता है।
पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि तोड़ने के सवाल पर कहा था, ‘हम भारत में सिंधु नदी पर डैम बनने का इंतजार करेंगे, और भारत जब ऐसा कर लेगा तो फिर 10 मिसाइल मारकर उसे गिरा देंगे’। मुनीर ने कहा था, ‘सिंधु नदी भारत की फैमिली प्रोपर्टी नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है’। यह सब कहने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने एक दूसरे कार्यक्रम में एक बार फिर से कश्मीर को पाकिस्तान के ‘गले की नस’ बताया है। इससे पहले अप्रैल में भी मुनीर ने ऐसा ही बयान दिया था। उन्होंने इसे एक अधूरा अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताया था।