नई दिल्ली। भारत और अमेरिका के बीच चल रही मुक्त व्यापार संधि की बातचीत अटक जाने की खबरों के बीच बताया गया है कि अमेरिका की एक टीम आगे की वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत के दौरे पर आएगी। गौरतलब है कि टैरिफ बढ़ाने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की घोषणा की डेडलाइन एक अगस्त को खत्म हो रही है। अब उसमें दो दिन बचे हैं। लेकिन उससे पहले दोनों देशों के बीच व्यापार संधि नहीं हो रही है।
बताया गया है कि अमेरिकी अधिकारियों की एक टीम व्यापार वार्ता के लिए 25 अगस्त को भारत आएगी। यहां दोनों देशों के बीच होने वाली दोपक्षीय व्यापार संधि के लिए छठे राउंड की बातचीत होगी। गौरतलब है कि इस समय दोनों देश एक अगस्त की समय सीमा से पहले अंतरिम ट्रेड डील को फाइनल करने का प्रयास कर रहे हैं।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए टैरिफ को निलंबित रखने की आखिरी तारिख एक अगस्त है। अगर वार्ता पर सहमति बन जाती है तो हो सकता है कि भारत को टैरिफ से राहत मिली रहे। बताया जा रहा है कि दोनों देश सितंबर या अक्टूबर तक व्यापार वार्ता के पहले चरण को पूरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके साथ ही एक अंतरिम समझौते की संभावना भी तलाशी जा रही है।
इससे पहले व्यापार संधि को लेकर वार्ता का पिछला दौर वाशिंगटन में हुआ था। बताया जा रहा है कि भारत ने कृषि और डेयरी उत्पादों पर शुल्क में छूट देने से इनकार कर दिया है, जिसकी मांग अमेरिका लगातार कर रहा है। भारतीय किसान संगठनों ने भी सरकार से आग्रह किया है कि व्यापार संधि में कृषि खास कर मक्का और सोयाबीन से जुड़े मुद्दों को शामिल न किया जाए।