नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों या भारत से उड़ान भरने वाले विमानों के लिए अपना एयर स्पेस एक महीना और बंद रखने का ऐलान किया है। इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए भारत का एयर स्पेस बंद रखने का ऐलान किया। गौरतलब है कि पहलगाम की घटना के बाद पैदा हुए तनाव की वजह से दोनों देशों ने एक दूसरे के लिए एयर स्पेस बंद कर दिया था। इसी वजह से पाकिस्तान ने 21 मई को आए तूफान के दौरान श्रीनगर जा रहे एक भारतीय विमान को इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत नहीं दी थी।
पाकिस्तान ने एयर स्पेस बंद रखा
बहरहाल, पाकिस्तान ने ऐलान किया है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस से भारतीय विमान 23 जून तक नहीं गुजर सकेंगे। पाकिस्तान ने पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए कदमों के जवाब में अपने एयर स्पेस को भारतीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया था। इससे पहले, भारत ने पाकिस्तानी विमानों और एयरलाइंस के लिए अपने एयरस्पेस को एक महीने यानी 23 जून तक बंद रखने का फैसला किया। यह जानकारी भारत के विमानन प्राधिकरण ने शुक्रवार को एक नोटिस टू एयरमेन यानी नोटैम के जरिए दी।