कोलकाता। कांग्रेस और लेफ्ट के बाद अब तृणमूल कांग्रेस ने भी संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद को लेकर भारत का रुख दुनिया को बताने के लिए भारत का ऑल पार्टी डेलिगेशन विदेश गया हुआ है। उनके लौटने के बाद विशेष सत्र बुलाया जा सकता है। गौरतलब है कि इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा के नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चिट्ठी लिख कर विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। सीपीएम ने भी विशेष सत्र बुलाने के लिए चिट्ठी लिखी थी।
Also Read: झूठ में हम विश्वगुरू या ट्रंप?
Pic Credit: ANI
Tags :Mamata Banerjee