न्यूयॉर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लिया और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधारों का मुद्दा उठाया। संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे विदेश मंत्री ने शुक्रवार देर रात ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया। वहां उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार और भारत की स्थायी सदस्यता की मांग उठाई। जयशंकर ने कहा कि जब दुनिया में सहयोग कमजोर पड़ रहा है, तब ब्रिक्स देश एक मजबूत और सकारात्मक आवाज बनकर उभरे हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने वैश्विक शांति, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय नियमों के पालन पर जोर दिया। उन्होंने ब्रिक्स की बैठक में अमेरिका नाम लिए बगैर कहा कि दुनिया में कई देश अपने बाजारों को बचाने के लिए ऊंचे टैक्स और कड़े नियम लागू कर रहे हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मुश्किल होता जा रहा है, ऐसे में जरूरत है कि ब्रिक्स व्यापार सिस्टम की रक्षा करे। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक हालात ठीक नहीं हैं। ऐसे समय में ब्रिक्स को शांति, बातचीत, कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय कानून के पालन का संदेश और अधिक मजबूती से देना चाहिए।