नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राहुल गांधी की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है। असल में केरल में टेलीविजन पर एक चर्चा के दौरान भाजपा के प्रवक्ता ने राहुल गांधी की हत्या की बात कही थी। कांग्रेस ने इसे चिंताजनक बताया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने 28 सितंबर को गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व नेता और भाजपा प्रवक्ता की ओर से राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने का जिक्र है।
वेणुगोपाल ने चिट्टी में कहा है कि भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत कार्रवाई न होना राहुल गांधी के खिलाफ हिंसा में मिलीभगत माना जाएगा। उन्होंने चिट्ठी में लिखा है, ‘यह धमकी किसी छोटे पदाधिकारी की लापरवाही भरा रिएक्शन नहीं है। यह जान बूझकर फैलाए गए नफरत के जहरीले वातावरण का असर है। जो विपक्ष के नेता को असुरक्षित बनाता है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप बताएं आपकी पार्टी और सरकार किस विचारधारा के पक्ष में हैं’।
गौरतलब है कि, केरल में एक न्यूज चैनल पर लद्दाख हिंसा पर लाइव बहस चल रही थी। इस दौरान भाजपा की तरफ से बोलने आए एबीवीपी के पूर्व नेता पिंटू महादेव ने कहा था कि राहुल गांधी को सीने में गोली मार दी जाएगी। इसी बयान पर केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा कि वे राहुल गांधी को खत्म करना चाहते हैं। अब वेणुगोपाल ने चिट्टी लिखर यह मुद्दा उठाया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘क्या आप खुलेआम आपराधिक धमकी, जान से मारने की धमकियों और हिंसा की राजनीति का समर्थन करते हैं जो भारत के सार्वजनिक जीवन में जहर घोल रही है’? वेणुगोपाल ने यह भी लिखा है कि राहुल गांधी ने अपने परिवार के दो सदस्य खोए हैं।