कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यवाहक प्रधानमंत्री की तरह काम कर रहे हैं। इसके साथ ही ममता ने प्रधानमंत्री को सलाह देते हुए कहा है कि उनको अमित शाह से सावधान रहना चाहिए। ममता बनर्जी ने कोलकाता में बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाह पर ज्यादा भरोसा न करें। ममता ने यह भी कहा कि शाह कभी बी मीर जाफर बन सकते हैं। यानी धोखा दे सकते हैं।
ममता बनर्जी ने अपने राज्य के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए ओड़िशा के कटक में दुर्गापूजा के बाद पांच अक्टूबर को विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा का मुद्दा उठाया। ममता ने कहा, ‘कटक में हालात बहुत खराब हैं। भाजपा और बजरंग दल की वजह से वहां सांप्रदायिक हिंसा हुई है’। ममता बनर्जी ने कहा, ‘भाजपा और बजरंग दल के लोग देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैंने कई सरकारें देखी हैं, लेकिन इतनी घमंडी और तानाशाह सरकार पहले कभी नहीं देखी। उन्हें याद रखना चाहिए कि आज वे सत्ता में हैं, लेकिन कल नहीं भी हो सकते। कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता’।
बंगाल में मिरिक पुल हादसे पर प्रधानमंत्रीर मोदी के दिए बयानों पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा, ‘बंगाल गुजरात नहीं है। 2022 में गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से 130 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी’। ममता ने राज्य के उत्तरी हिस्से में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के बाद चलाए जा रहे राहत कार्यों को लेकर कहा कि रारहत कार्य तेज कर दिए हैं। अब तक पांच सौ राहत किट वितरित किए जा चुके हैं, जिसमें कंबल, चावल, दाल, सूखा राशन और दूध शामिल हैं। उन्होंने बताया कि एक हजार पर्यटकों को 45 बसों से सुरक्षित निकाला गया है। उन्होंने केंद्र पर बाढ़ राहत के लिए फंड न देने का आरोप भी लगाया।