मुंबई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मनमोहन सिंह की सरकार में वित्त व गृह मंत्री पी चिदंबरम के मुंबई हमले पर दिए बयान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के ऊपर जोरदार हमला किया है। मोदी ने कहा कि मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब देना चाहती थी लेकिन कांग्रेस की सरकार ने बाहरी दबाव में घुटने टेक दिए। मोदी ने बुधवार को मुंबई में 2008 में 26 नवंबर को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान कांग्रेस सरकार ने कार्रवाई न कर कमजोरी का संदेश दिया था और आतंकियों के सामने घुटने टेके थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थी, लेकिन सरकार ने विदेशी दबाव में ऐसा नहीं करने दिया। असल में पी चिदंबरम ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में यह बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अमेरिका के दबाव में भारत ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। बुधवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के पहले चरण का उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री ने चिदंबरम की बात का हवाला दिया और कांग्रेस पर जोरदार हमला किया।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 20 मिनट के अपने भाषण में ऑपरेशन सिंदूर, जीएसटी सुधार और विकसित भारत का जिक्र किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दो दिन के दौरे पर मुंबई पहुंचे। गुरुवार को वे भारत के दौरे पर आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मिलेंगे। स्टार्मर के साथ प्रधानमंत्री मोदी की वार्ता में दोनों देशों के बीच जुलाई में हुए मुक्त व्यापार समझौते की प्रगति की समीक्षा करेंगे और सहयोग के अन्य दोपक्षीय मसलों पर वार्ता करेंगे।
उससे पहले बुधवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘साथियों मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी के साथ सबसे वाइब्रेंट शहरों में से एक है। 2008 में आतंकियों ने भी मुंबई शहर को बड़े हमले के लिए चुना। तब की कांग्रेस सरकार ने कमजोरी का मैसेज दिया। आतंकियों के सामने घुटने टेके’। चिदंबरम का नाम लिए बगैर मोदी ने कहा, ‘हाल ही में कांग्रेस के बड़े नेता और जो देश के गृह मंत्री तक रह चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया कि मुंबई हमले के बाद हमारी सेनाएं पाकिस्तान पर हमला करने के लिए तैयार थीं। पूरा देश भी यही चाहता था, लेकिन उस नेता की माने तो किसी दूसरे देश के दबाव के कारण कांग्रेस सरकार ने भारत की सेनाओं को पाकिस्तान पर हमला करने से रोका’।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि गरीब हो या मिडिल क्लास हो इनका सशक्तिकरण आज देश की प्राथमिकता है। इन परिवारों को सुविधा सम्मान देना उनका सामर्थ्य बढ़ाता है। मोदी ने कहा कि जीएसटी सुधार से जो चीजें सस्ती हुईं उससे भी देश का सामर्थ्य बढ़ा है। बाजार के आंकड़े बताते हैं, कि इस बार नवरात्रि में बिक्री के कई साल के रिकॉर्ड टूटे। उन्होंने देश के लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की।