नई दिल्ली। हरियाणा के गुरुग्राम के कथित जमीन घोटाले में सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से गुरुवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ हुई। गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने वाड्रा से चार घंटे तक पूछताछ की। वाड्रा से तीन दिन करीब 15 घंटे तक पूछताछ हुई है। पहले दिन वाड्रा पैदल चल कर ईडी ऑफिस पहुंचे थे और दूसरे दिन उनकी पत्नी प्रियंका गांधी वाड्रा भी उनके साथ थीं। रॉबर्ट वाड्रा पहले दिन से कह रहे हैं कि राजनीतिक बदले की भावना से यह पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार को ईडी कार्यालय से निकलने के बाद वाड्रा ने कहा, ‘मैं डरता नहीं हूं, खुद बता रहा हूं। मैं यदि बीजेपी में जाता हूं तो सारी कार्रवाई खत्म हो जाएगी। इनके वॉश रूम में साफ हो जाता है सब कुछ। मैं 2019 में भी इसी मामले में ईडी के सवालों के जवाब दे चुका हूं। करीब 15 बार जा चुका हूं, 10-10 घंटे मैंने सवालों के जवाब दिए हैं। वही सवाल इस बार भी पूछे जा रहे हैं। कोई नए सवाल हैं नहीं’।
रॉबर्ट वाड्रा बोले- एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है
वाड्रा ने आगे कहा, ‘हर चीज क्लियर है, सारे जवाब दिए जा रहे हैं। देखिए, अगर कल पब्लिक हॉलिडे नहीं होता है, तो मेरा जो जन्मदिन है, वह मैं ईडी के ऑफिस में ही सेलिब्रेट कर रहा होता। भगवान का शुक्र है, गुड फ्राइडे है तो मैं अपना जन्मदिन परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगा’। इससे पहले दो दिन की पूछताछ के बाद वाड्रा ने कहा था, ‘यह राजनीतिक बदला है।
एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह गलत है। एजेंसियां देश में सीएम पद के किसी उम्मीदवार के पीछे पड़ जाती हैं या जब कोई पार्टी अच्छा काम कर रही होती है, तो उसे पकड़ लेती हैं। एजेंसियों पर भरोसा कैसे होगा’?
Also Read: ‘केसरी चैप्टर 2’ सिर्फ फिल्म नहीं, एक अधूरा हिसाब और इंसाफ है: अक्षय कुमार
Pic Credit: ANI