नई दिल्ली। मेडिकल में स्नातकोत्तर यानी पीजी में दाखिले के लिए 15 जून को होने वाली नीट पीजी परीक्षा स्थगित हो गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज ने परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि एक शिफ्ट में परीक्षा कराने के लिए अधिक परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करनी होगी इसलिए परीक्षा स्थगित कर दी गई है। परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जल्दी होगा।
नीट पीजी परीक्षा स्थगित, नई तिथि का इंतजार
परीक्षा स्थगित करने के साथ ही नोटिस में परीक्षा एक ही शिफ्ट में आयोजित करने की बात कही गई है। गौरतलब है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि परीक्षा को दो शिफ्ट में नहीं कराया जाए। कोर्ट ने कहा अगर दो शिफ्ट में परीक्षा होती है तो इससे मनमानी और कठिनाई के अलग अलग स्तर पैदा हो सकते हैं। कोर्ट ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन यानी एनबीई कहा है कि वह एक शिफ्ट में ही परीक्षा आयोजित कराने की व्यवस्था करे।
Also Read: नीट पीजी की परीक्षा स्थगित
Pic Credit: ANI