नई दिल्ली। अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ का असर अब दिखने लगा है। भारतीय डाक विभाग 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक की बुकिंग स्थगित करने जा रहा है। हालांकि अभी ये फैसला अस्थायी रूप से लागू होगा। शनिवार, 23 अगस्त को डाक विभाग ने एक प्रेस बयान जारी करके इसकी जानकारी दी। गौरतलब है कि 29 अगस्त से अमेरिका जाने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय डाक सामानों पर इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर एक्ट यानी आईईईपीए टैरिफ ढांचे के अनुसार कस्टम ड्यूटी देनी होगी। चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो।
हालांकि, एक सौ डॉलर यानी करीब 87 सौ रुपए तक की कीमत वाले गिफ्ट आइटम्स को ड्यूटी से छूट मिलती रहेगी। तभी कहा जा रहा है कि अब सिर्फ एक सौ डॉलर से कम दाम के गिफ्ट आइटम ही डाक से भेजे जा सकेंगे। इससे पहले आठ सौ डॉलर यानी करीब 70 हजार रुपए तक के सामान ड्यूटी फ्री थे। गौरतलब है कि ट्रंप प्रशासन ने 30 जुलाई को एक कार्यकारी आदेश के जरिए आठ सौ डॉलर तक की कीमत वाले सामान पर दी जाने वाली टैक्स छूट को 29 अगस्त 2025 से खत्म करने का फैसला किया।
इसके आदेश के बाद, अमेरिका जाने वाले सभी डाक सामान, चाहे उनकी कीमत कितनी भी हो, उन पर आयात शुल्क लगेगा। इस वजह से डाक विभाग ने 25 अगस्त से अमेरिका के लिए ज्यादातर डाक सेवाएं अस्थायी तौर पर बंद करने का फैसला किया है। अभी केवल चिट्ठी या दस्तावेज और एक सौ डॉलर तक की कीमत वाले गिफ्ट आइटम्स ही भेजे जा सकेंगे। इन पर ड्यूटी से छूट रहेगी। बाकी सभी तरह के डाक सामानों की बुकिंग 25 अगस्त 2025 से रोक दी जाएगी।