नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों के मैच के बाद हाथ नहीं मिलाने से नाराज पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप टी20 मुकाबले के बहिष्कार की धमकी दी। लेकिन एक घंटे के तमाशे के बाद मैच खेलने पिच पर पहुंच गई। हालांकि पाकिस्तान के इस तमाशे की वजह से मैच एक घंटे की देरी से शुरू हुआ। गौरतलब है कि पाकिस्तान को मैच हराने के बाद भारतीय टीम ने परंपरा के मुताबिक विरोधी टीम से हाथ नहीं मिलाया। पाकिस्तान ने इसके लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें बदलने की मांग की।
मैच रेफरी नहीं बदले जाने पर पाकिस्तान ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का ऐलान किया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी की वार्ता के बाद पाकिस्तानी टीम मैच खेलने पहुंची। आईसीसी ने मैच रेफरी को बदलने की पाकिस्तान की मांग ठुकरा दी। गौरतलब है कि बुधवार, 17 सितंबर को पाकिस्तान का मैच यूएई की टीम से हुआ। इस मैच में भी रेफरी पाइक्रॉफ्ट ही रहे।
पाकिस्तान का कहना है कि 14 सितंबर के मैच के बाद भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया तो उसने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के सामने भारतीय टीम की शिकायत दर्ज कराई थी। पाइक्रॉफ्ट ने कोई एक्शन नहीं लिया तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने मैच रेफरी को बाहर करने की मांग रखी थी। आईसीसी ने यह मांग ठुकरा दी है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी का यह भी आरोप था कि रेफरी ने टॉस के बाद दोनों कप्तानों को हाथ न मिलाने के लिए कहा था और यह भारतीय टीम के दबाव में किया गया था। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मैच के एक दिन बाद सोमवार को कहा था, ‘पीसीबी ने पाइक्रॉफ्ट को तत्काल बाहर करने की मांग की है। उन्होंने आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट और क्रिकेट की स्पिरिट का पालन नहीं किया।


