मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नागपुर में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के मुख्यालय जाने को लेकर उद्धव ठाकरे की शिव सेना के नेता संजय राउत और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के बीच जुबानी जंग छिड़ी है। संजय राउत ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने रिटायरमेंट प्लान पर चर्चा करने के लिए संघ मुख्यालय गए थे।
उन्होंने भाजपा की 75 साल की उम्र में रिटायर होने की नीति का जिक्र किया। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इस साल सितंबर में 75 साल के होंगे।
संजय राउत ने यह भी दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराधिकारी का फैसला करेगा और उनका उत्तराधिकारी महाराष्ट्र से होगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार 30 मार्च को आरएसएस मुख्यालय पहुंचे थे।
मोदी की नागपुर यात्रा पर राउत और फड़नवीस की बयानबाजी
उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के एक साल बाद सन् 2000 में संघ मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी का भी यह तीसरा कार्यकाल है।
बहरहाल, संजय राउत के बयान पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा, ‘पीएम मोदी अभी कई साल तक देश का नेतृत्व करते रहेंगे’। नागपुर में मीडिया से बात करते हुए फड़नवीस ने कहा, ‘2029 में हम मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री के रूप में देखेंगे।
वे हमारे नेता हैं और वे पद पर बने रहेंगे। नेता के सक्रिय रहते हुए उत्तराधिकार पर चर्चा करना सही नहीं है। हमारी संस्कृति में जब पिता जीवित हो तो उत्तराधिकार के बारे में बात करना अनुचित है। यह मुगल संस्कृति है। इस पर चर्चा करने का समय नहीं आया है’।
Also Read: राज ठाकरे काठ की हांडी चढ़ाना चाह रहे हैं
Pic Credit : ANI