नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान को अपने करीब 35 साल के फिल्मी करियर का पहला नेशनल अवार्ड मिला है। सरकार ने शुक्रवार, एक अगस्त को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें शाहरूख को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उनके साथ विक्रांत मैसी को उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
सरकार ने शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के नाम का ऐलान किया। इस बार यह पुरस्कार 2023 की फिल्मों के लिए दिए गए हैं। इस बार नेशवल अवॉर्ड में बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘कटहल’ को मिला है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में फिल्म ‘एनिमल’ को स्पेशल मेंशन मिला है। बेस्ट तेलुगु फिल्म ‘बगवंत केसरी’ रही है। बेस्ट नॉन फीचर फिल्म का पुरस्कार ‘द साइलेंट एपिडेमिक’ को मिला है। बेस्ट फिल्म स्क्रिप्ट के लिए फिल्म ‘सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन्स टू नो’ को चुना गया है। बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स का पुरस्कार उतपल दत्ता को दिया गया है।
बेहतरीन अभिनेता की बात करें तो यह पुरस्कार शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को साझा तौर पर मिला है। शाहरुख खान को फिल्म ‘जवान’ और विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। शाहरुख और विक्रांत के लिए यह पहला नेशनल अवार्ड है। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।