नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों में सोमवार को भी हंगामा जारी रहा। विपक्षी पार्टियों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया। इसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई और दोपहर दो बजे के बाद इसे 19 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे के बीच ही सोमवार को दोपहर दो बजे लोकसभा में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफल अंतरिक्ष मिशन पर चर्चा शुरू हुई। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्टेन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की।
बहरहाल, लोकसभा में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि देश शुभांशु के लौटने पर सफल अंतरिक्ष मिशन का जश्न मना रहा है, लेकिन विपक्ष अभी भी हंगामा कर रहा है और चर्चा को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत के अंतरिक्ष यात्री से नाराज कैसे हो सकता है? विपक्ष के हंगामे के बीच ही इस पर थोड़ी देर चर्चा हुई। ढाई बजे के करीब लोकसभा को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले प्रश्न काल के दौरान विपक्ष के हंगामे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें चेतावनी भी दी। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा तो सदन पहले 12 बजे तक के लिए और फिर दो बजे तक के लिए स्थगित किया गया। उधर राज्यसभा में भी इसी तरह कई बार कार्यवाही स्थगित हुई। वहां भी दोपहर दो बजे के बाद सदन चलाने का प्रयास हुआ लेकिन कामयाबी नहीं मिली।