नई दिल्ली। देश के 12 राज्यों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया तेज हो गई है। 4 नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत सभी राज्यों में गणना प्रपत्रों का वितरण लगभग पूरा हो चुका है। इन राज्यों के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) सक्रिय रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र और घोषणा प्रपत्र वितरित कर रहे हैं। साथ ही प्रत्येक पोलिंग बूथ के लिए प्री-फील्ड मुद्रित गणना प्रपत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं। मतदाता चाहें तो फॉर्म ऑनलाइन भी भर सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार, 12 राज्यों में गणना प्रपत्र वितरण का कार्य 95.44 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इस दौरान कुल 50,97,43,173 मतदाताओं में से 48,67,37,064 को गणना प्रपत्र दे दिए गए हैं।
Tags :Election Commission SIR


