nayaindia Madhavi Raje ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन

ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे का निधन

Jyotiraditya Scindia Mother Madhavi Raje Passes Away

भोपाल। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां और स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) का गुरुवार को नई दिल्ली के एम्स में उपचार के दौरान निधन हो गया। सिंधिया राजघराने की प्रतिनिधि माधवी राजे सिंधिया की आयु 70 वर्ष थी। लगभग तीन माह से उनका उपचार चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, माधवी राजे सिंधिया ने बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे अंतिम सांस ली। वे लगभग तीन माह से बीमार चल रही थीं और उनका उपचार जारी था। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और गुरुवार को उनका निधन हो गया। माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा। माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) के निधन पर कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। Madhavi Raje

कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, कांग्रेस के कद्दावर नेता स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की धर्मपत्नी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें। ज्ञात हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में हैं और यहां तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हो चुका है। मतदान से पहले माधवी राजे सिंधिया की तबीयत बिगड़ने की खबर आई तो सिंधिया को पूरे परिवार के साथ दिल्ली जाना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:

संदेशखाली मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

खतरनाक बीमारी एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही शमिता शेट्टी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें