nayaindia Lok Sabha Election 2024 टीडीपी की वापसी होगी एनडीए में

टीडीपी की वापसी होगी एनडीए में

Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में भाजपा की पुरानी सहयोगी रही तेलुगू देशम पार्टी, टीडीपी की एनडीए में वापसी हो सकती है। लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए के पुराने सहयोगियों को वापस लाने के क्रम में जनता दल यू की वापसी हो गई है और बीजू जनता दल से भी भाजपा की बात हो गई है। इसी कड़ी में टीडीपी के नेता और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। Lok Sabha Election 2024

खबरों के मुताबिक, इस मुलाकात में आंध्र प्रदेश में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई। इस मीटिंग में आंध्र प्रदेश की जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण भी थे। बताया जा रहा है कि जल्दी ही इस तालमेल की घोषणा हो सकती है। गौरतलब है कि तेलुगू फिल्म स्टार पवन कल्याण की पार्टी के साथ टीडीपी का तालमेल पहले ही हो चुका है। अब इस गठबंधन में भाजपा भी जुड़ सकती है। इस बीच टीडीपी के सांसद के रविंद्र कुमार ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि तीनों पार्टियां अगले चुनाव में मिल कर लड़ेंगी। Lok Sabha Election 2024

गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश में लोकसभा की 25 और विधानसभा की 175 सीटें हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा को पांच से छह लोकसभा सीट मिल सकती है। टीडीपी ने अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी को तीन सीटें दी हैं, जबकि उसे विधानसभा की 24 सीटें दी गई हैं। भाजपा को लोकसभा की ज्यादा सीट मिलेगी और वह विधानसभा में कम सीटों पर लड़ेगी। जानकार सूत्रों के मुताबिक भाजपा विशाखापत्तनम, विजयवाड़ा, अराकु, राजामपेट, राजमुंदरी, तिरुपति आदि सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें