नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आखिरकार मुलाकात होने जा रही है। यह मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का में होगी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर बातचीत होगी। राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस मुलाकात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बैठक से जुड़ी बाकी जानकारियां जल्दी ही दुनिया को बताई जाएंगी।
गौरतलब है कि ट्रंप पहले कह चुके हैं कि वे पुतिन से मिल कर जल्दी से जल्दी यूक्रेन युद्ध खत्म करने पर बातचीत करना चाहते हैं। हालांकि ट्रंप और पुतिन की मुलाकात की खबरों के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के लोग अपनी जमीन कब्जा करने वालों को नहीं देंगे। असल में ट्रंप ने पहले कहा था कि जंग को खत्म करने के लिए कुछ इलाकों की अदला बदली करनी होगी।
जेलेंस्की ने वार्ता से पहले स्पष्ट कर दिया है कि यूक्रेन जंग के समाधान के लिए तैयार है, ताकि शांति आ सके। लेकिन बातचीत में यूक्रेन को शामिल किए बिना कोई भी समाधान शांति के खिलाफ ही होगा। उन्होंने रूस के बारे में कहा कि उसने यूक्रेन की जमीन कब्जा की है और यूक्रेन उस जमीन को नहीं छोड़ेगा। बताया जा रहा है कि पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बातचीत भी करना चाहते हैं। वे इस बातचीत में पुतिन को भी शामिल करना चाहते हैं।
राष्ट्रपति पुतिन इससे पहले जून 2021 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति से मिले थे। उस वक्त तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन थे, जिनसे पुतिन ने जिनेवा में मुलाकात की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति से चार साल बाद होने जा रही इस मुलाकात को लेकर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने बुधवार को बताया था। उन्होंने कहा था, ‘रूस ने ट्रंप से मुलाकात की इच्छा जताई है। ट्रंप, पुतिन और जेलेंस्की दोनों से मिलने को तैयार हैं’। गौरतलब है कि ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने बुधवार को पुतिन से मुलाकात की थी।