बेंगलुरू। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने पहली बार आधिकारिक रूप से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान का कितना बड़ा नुकसान किया था। भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान मार गिराए थे। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान का एक बड़ा विमान भी मार गिराया था। यह सर्विलांस एयरक्राफ्ट था, जिसे तीन सौ किलोमीटर दूर से मार कर गिराया गया था। यह एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले इतनी दूर से कोई टारगेट हिट नहीं किया गया था।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान का कोई भी लड़ाकू विमान इंडियन डिफेंस सिस्टम के आसपास भी नहीं आ सका था। उन्होंने कहा कि चाहे आकाश हो या सतह से हवा में मार करने वाला मध्यम दूरी का कोई भी मिसाइल सिस्टम हो उसके आसपास भी पाकिस्तान विमान नहीं पहुंच पाए थे। एयर चीफ मार्शल ने इस युद्ध में भारत कोई नुकसान होने का जिक्र नहीं किया है। हालांकि इससे पहले कई सैन्य अधिकारियों भारत को नुकसान होने की बात कही थी।
एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरू के एचएएल मैनेजमेंट अकादमी ऑडिटोरियम में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर के 16वें सीजन को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि. ‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने शानदार काम किया, पाकिस्तान हमारा एयर डिफेंस सिस्टम नहीं भेद पाया’। उन्होंने कहा, ‘हाल ही में खरीदे गए एस 400 सिस्टम गेम चेंजर रहे हैं। पाकिस्तान लंबी दूरी के ग्लाइड बम होने के बाद भी इनका इस्तेमाल नहीं कर पाया’।
पाकिस्तान को हुए नुकसान का ब्योरा देते हुए एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पाकिस्तान के शहबाज जैकोबाबाद एयरफील्ड पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। वह पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ 16 का हैंगर है। उन्होंने दावा किया कि हैंगर के कम से कम आधे विमान भारतीय हमले में नष्ट हुए। इसके अलावा भारतीय सेना ने मुरीद और चकलाला में दो कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भी नष्ट किया। उन्होंने भारतीय सेना की कामयाबी का श्रेय देश के राजनीतिक नेतृत्व की मजबूत इच्छाशक्ति को दिया।
एयर फोर्स चीफ ने पाकिस्तान के नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि पाकिस्तान के बहावलपुर में हमले के पहले और बाद की तस्वीरें सबके सामने हैं। वहां कुछ नहीं बचा था। ये तस्वीरें न सिर्फ सेटेलाइट से ली गईं, बल्कि लोकल मीडिया ने भी तबाह हुई बिल्डिंग की अंदर की तस्वीरें दिखाईं थीं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में कहा, ‘यह एक उच्च तकनीक वाला युद्ध था। 80 से 90 घंटे के युद्ध में हम इतना नुकसान कर पाए कि उन्हें साफ पता चल गया था कि अगर वे इसे जारी रखेंगे तो उन्हें इसकी और भी अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी इसलिए वे आगे आए और हमारे डीजीएमए को संदेश भेजा कि वे बात करना चाहते हैं’। उन्होंने कहा कि बालाकोट से सबक लेकर इस बार सेना ने कार्रवाई के सबूत भी जुटाए थे।
पाकिस्तान का नुकसान से इनकार
पाकिस्तान ने दावा किया है कि ऑपरेशन सिंदूर में उसकी सेना को कोई नुकसान नहीं हआ। इससे पहले एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने बताया है कि पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमान भारत ने मार गिराए थे और उसका एक बड़ा विमान भी नष्ट हुआ किया था। इसके बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के एक भी लड़ाकू विमान को हिट नहीं किया था और न भारतीय सेना पाकिस्तान का कोई लड़ाकू विमान इस युद्ध में मार गिराने में कामयाब हुई थी।