बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती अपना बंगला बदल रही हैं। गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली की लुटियन जोन में उनको और उनकी पार्टी को कोई बंगले मिले हैं और उनका निजी आवास भी है। लेकिन वे 35, लोधी इस्टेट का बंगला बदल रही हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि इस बंगले पर कुछ समय पहले ही रेनोवेशन पर भारी भरकम खर्च हुआ है। लेकिन अब मायावती ने उस बंगले को खाली करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि सरकार को इसकी सूचना दे दी गई है और दूसरा बंगला आवंटित करने को कहा गया है। गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे की वजह से दिल्ली में एक बंगला दिया जाना है।
बहरहाल, कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने भी अपना बंगला बदला। वे काफी समय से नौ, तुगलक लेन में रहते थे। लेकिन सूरत की एक अदालत से मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद उनकी सदस्यता चली गई और उन्होंने बंगला खाली कर दिया। हालांकि बाद में उनकी सजा पर रोक लग गई और सदस्यता बहाल हो गई लेकिन राहुल गांधी उस बंगले में नहीं लौटे। कई जानकारों का कहना है कि उस बंगले को अनलकी मान कर उसे खाली कर दिया गया और राहुल उसमें नहीं गए। यह भी कहा जा रहा है कि बंगला खाली करने के बाद कांग्रेस और राहुल दोनों की स्थिति में सुधार हुआ है। माना जा रहा है कि ऐसे ही किसी कारण से बसपा का बंगला भी खाली हो रहा है। क्या पता नया बंगला मिलने के बाद पार्टी की किस्मत चमके!