वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाओं पर एक सौ फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। यह टैरिफ एक अक्टूबर 2025 से लागू हो जाएगा। यह टैक्स उन कंपनियों पर नहीं लगेगा जो अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट लगा रही हैं। गौररतलब है कि भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति पहले ही 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था।
ट्रंप ने कहा है, “एक अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाओं पर एक सौ फीसदी टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं। ‘लगा रही हैं’ का मतलब होगा कंस्ट्रक्शन चल रहा है। इसलिए, अगर कंस्ट्रक्शन शुरू हो गया है, तो उन दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा”। हालांकि इससे भारत पर अभी ज्यादा असर नहीं होगा लेकिन अगर राष्ट्रपति ट्रंप जेनेरिक दवाओं पर टैरिफ लगाते हैं तो भारत पर असर होगा क्योंकि भारत जेनेरिक दवाइयां अमेरिका को निर्यात करने वाला सबसे बड़ा देश है। भारत ने 2024 में अमेरिका को करीब 77 हजार करोड़ रुपए की दवाइयां भेजीं।