इस्लामाबाद। पाकिस्तान के डायमेर जिले में शुक्रवार को एक यात्री बस बड़े नाले में गिर गई। इस हादसे में कम से 20 लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, घटना शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई। बस के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण ये हादसा (Accident) हुआ। Pakistan Bus Accident
बस रावलपिंडी (Rawalpindi) से गिलगित की ओर जा रही थी। बस में 43 लोग सवार थे। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) और गृह मंत्री मोहसिन नक़वी (Mohsin Naqvi) ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है और संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें:
Tags :bus accident Pakistan News