nayaindia Bihar Politics राजद सरकार बनाने की कोशिश करेगी

राजद सरकार बनाने की कोशिश करेगी

नीतीश कुमार के एक बार फिर पलटी मारने और भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने अपनी सक्रियता शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि राजद के नेता नीतीश की साख बिगाड़ने के साथ साथ अपनी सरकार बनाने का प्रयास करेंगे। तभी सवाल है  कि क्या नीतीश कुमार की पार्टी राजद को सरकार बनाने से रोक पाएगी? जदयू के नेता इसे लेकर बहुत भरोसे में हैं। उनका कहना है कि उन्हें रोकने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि उनका काम भाजपा करेगी। जदयू से ज्यादा भाजपा को चिंता होगी कि वह राजद की सरकार नहीं बनने दे। असल में जदयू के अभी 45 विधायक हैं और नियम से पार्टी तोड़ने के लिए 30 विधायकों की जरुरत होगी।

जदयू के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अभी न तो भाजपा की ऐसी स्थिति है कि वह 30 विधायक तोड़ सके और न राजद की ऐसी स्थिति है। राजद के नेता इस भरोसे में हैं कि विधानसभा अध्यक्ष उनकी पार्टी के हैं और वे मदद करेंगे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष की भूमिका बाद में आएगी, जब उनके पास अयोग्यता का मामला पहुंचेगा। उससे पहले राज्यपाल की भूमिका आएगी। अगर राजद के नेता इस भरोसे में हैं कि आठ-दस विधायक तोड़ कर महाराष्ट्र की तरह खेल कर देंगे तो वह मुश्किल है क्योंकि राज्यपाल सरकार बनाने का न्योता नहीं देंगे और उससे पहले भाजपा और जदयू सरकार बनाने का दावा कर देंगे। मौजूदा गणित के हिसाब से राजद के 79 विधायक हैं। इनके अलावा कांग्रेस के 19 और तीन वामपंथी पार्टियों के 16 विधायक हैं। ओवैसी की पार्टी के भी एक विधायक को जोड़ें तो संख्या 115 बनती है। बिहार में बहुमत का आंकड़ा 122 का है। कहा जा रहा है कि राजद ने जदयू के कुछ विधायकों को लोकसभा की टिकट देने का लालच दिया है लेकिन भाजपा और जदयू के साथ आने के बाद उनको इधर उधर जाने की जरुरत नहीं रहेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें