nayaindia Rahul Gandhi पश्चिमी यूपी में कांग्रेस की यात्रा छोटी होगी

पश्चिमी यूपी में कांग्रेस की यात्रा छोटी होगी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा इसी हफ्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने वाली है। लेकिन उससे पहले खबर आई है कि राहुल की यात्रा छोटी हो जाएगी। पहले यात्रा 11 दिन तक उत्तर प्रदेश में रहने वाली थी लेकिन इसमें चार-पांच दिन की कमी हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि ओवरऑल राहुल की यात्रा एक हफ्ते कम हो सकती है। जानकार सूत्रों को मुताबिक 20 मार्च की बजाय यात्रा एक हफ्ते पहले समाप्त हो सकती है। उसके बाद राहुल गांधी चुनाव प्रचार में लगेंगे क्योंकि 10 मार्च के आसपास लोकसभा चुनावों की घोषणा हो जाएगी। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में राहुल की यात्रा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत कम रहेगी।

हालांकि पार्टी की ओर से सफाई दी गई है कि यात्रा की अवधि कम करने के पीछे राष्ट्रीय लोकदल के विपक्षी गठबंधन से बाहर होने का कारण नहीं है। लेकिन माना जा रहा है कि जयंत चौधरी के ‘इंडिया’ छोड़ने की वजह से कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में यात्रा छोटी करने का फैसल किया है। उत्तर प्रदेश में उनकी यात्रा पहुंचने से पहले जयंत चौधरी के गठबंधन छोडने के बाद एक बार फिर इस बात की चर्चा है कि कैसे राहुल की यात्रा जहां पहुंचने वाली होती है वहां विपक्ष को कमजोर किया जा रहा है। उनके बंगाल पहुंचने से पहले ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया तो बिहार पहुंचने से पहले नीतीश कुमार पाला बदल कर एनडीए में चले गए। राहुल की यात्रा झारखंड पहुंची तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का इस्तीफा हुआ और वे गिरफ्तार हो गए। यात्रा की पूरी अवधि में ड्रामा चलता रहा। अब यूपी पहुंचने से पहले रालोद ने गठबंधन छोड़ दिया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें